देश में सोमवार को 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान के पहले दिन 50 लाख से अधिक किशोरों ने कोरोनारोधी टीके की पहली खुराक ली. देशभर में इस आयु वर्ग में अनुमानत: 7.4 करोड़ बच्चे हैं. तेलंगाना, केरल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, पुद्दुचेरी, मध्य प्रदेश उन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शामिल हैं, जिन्होंने सोमवार को अभियान शुरू किया.
हिमाचल प्रदेश में 15 से 18 साल तक के किशोरों को सोमवार को पहले दिन लक्ष्य से ज्यादा वैक्सीन लगाई गई है. स्वास्थ्य विभाग ने 80,000 का लक्ष्य निर्धारित किया था जबकि टीकाकरण 90,531 किशोरों का किया गया.
अब स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि नौवीं से 12वीं कक्षा के 3,57,450 विद्यार्थियों के टीकाकरण का लक्ष्य 15 की बजाय पांच दिन के भीतर पूरा कर लिया जाएगा. वैक्सीन लगाने के लिए प्रदेश भर में 687 सेंटर बनाए गए हैं. हर सेंटर में दो स्वास्थ्य कार्यकर्ता और स्कूल के तीन अध्यापक तैनात किए गए हैं.