किन्नौर के छितकुल में सांगला की ओर जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस बर्फ़बारी की वजह से सड़क से लुढ़क गई। बस खरोगला नाला के पास फिसलन के कारण सड़क के किनारे जा लुढ़की। बस चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।
बस इस तरह सड़क पर लटक गई कि उसका आधा हिस्सा हवा में झुल रह था। पुलिस थाना सांगला से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे पहले ही बस चालक मनमीत और परिचालक कमलकांत ने खरोगला के पास सवारियों को उतार दिया था। उन्होंने सभी यात्रियों को वापस जिला मुख्यालय रिकांगपिओ बेज दिया था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना सांगला मौके पर पहुंची। इसके बाद चालक और परिचालक दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। परिवहन निगम रिकांगपिओ के अड्डा प्रभारी रामवीर ने बताया कि इस घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ और बस को निकालने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।