न्यू पेंशन स्कीम महासंघ की काजा इकाई ने सदस्यता अभियान शुरू कर दिया है. महासंघ महासचिव छेरिंग टाशी की अगुवाई में पूरे काजा खण्ड में सदस्यता अभियान तेज गति से चल रहा है.
इस दौरान महासंघ की ओर से प्रकाशित वार्षिक कैलेंडर भी बांटे जा रहे हैं. स्पीति में 100% सदयस्ता एनपीएस के तहत करने का लक्ष्य है. कुछ ही दिनों में लक्ष्य प्राप्त करने का दावा भी है.
ब्लॉक कोषाध्यक्ष महेन्द्र उर्फ गोंपो ने जानकारी देते हुए बताया कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए स्पीति के सभी कर्मचारी एकजुट हैं. एनपीएस के दायरे में आने वाले कर्मचारी सदस्यता लेने में काफी उत्साह दिख रहे हैं. काजा खण्ड में न्यू पेंशन स्कीम महासंघ की राज्य इकाई के आदेशानुसार संगठन की हर गतिविधि हो रही है.
वीरवार को एडीसी कार्यालय, बीएमओ ऑफिस, पीडब्ल्यूडी कार्यालय में सदस्यता अभियान चलाया गया. इस मौके पर राज्य प्रेस सचिव अजय बनयाल, ब्लॉक अध्यक्ष तेंजिन बोध, अंगरूप गटूक, गोनपो दोरजे, महिला विंग अध्यक्ष छेरिंग डोलमा, यांगचेन डोलमा, विजय जिला उपाध्यक्ष मैजूद रहे.