Follow Us:

जैविक खेती को बढ़ावा देने की कवायद, लोगों को किया जागरूक

पी. चंद |

मंडी: जोगिंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत पस्सल में कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति (वाइस चांसलर) प्रोफेसर हरिंदर कुमार चौधरी ने शिरकत की. उन्होंने जनता को जैविक खेती, मधुमक्खी और मशरूम पालन अपना कर अपनी आर्थिकी को मजबूत करने के लिए जागरूक किया.

इस दौरान बीडीओ चौंतड़ा विवेक कटोच और पस्सल पंचायत के प्रधान विशाल सिंह उर्फ गोल्डी विशेष रूप से मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि सभी लोग मधुमक्खी और मशरूम पालन को अपनाकर अपनी आर्थिकी को और सुधार सकते हैं. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को पालमपुर विश्वविद्यालय में स्थापित मशीनरी के माध्यम से प्रदेश की जनता को शीटाके मशरूम के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी कि किस प्रकार से उसकी खेती की जानी है.

उन्होंने कहा कि यह शीटाके मशरूम साढ़े चार 100 प्रति किलो बाजारों में बिकता है और जो लोग मीट अंडा मांस नहीं खाते हैं. उनके लिए यह मशरूम बहुत ही लाभदायक है. उन्होंने कहा कि जो लोग इस खेती को अपनाना चाहते हैं. उनको कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के विज्ञानिकों द्वारा उनके घर द्वार पर मदद उपलब्ध करवाई जाएगी.

उन्होंने कहा कि आज युवा भी कृषि में रुचि दिखा रहे हैं और नए-नए तरीकों के बारे में उन्हें जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है. इस दौरान कृषि विभाग के डॉ. पंकज सूद द्वारा उपस्थित जनता को मशरूम की खेती को लेकर विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाई गई.