हिमाचल प्रदेश में रात 10 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है। इसी के साथ राज्य में इनडोर खेल परिसरों, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, स्टेडियम, स्विमिंग पूल, जिम, लंगर आदि को बंद करने के अलावा मैरिज पैलेस, बैंक्वेट हॉल आदि सहित इनडोर क्षमता की 50 प्रतिशत सभा की अनुमति देने का भी निर्णय लिया गया है। लेकिन हिमाचल में अंतरजातीय बसों की आवाजाही और पर्यटकों पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई है।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बताया कि हिमाचल में कोरोना को लेकर सांकेतिक बंदिशें लगाई गई हैं। हिमाचल में पर्यटकों को आने से नहीं रोका जा सकता क्योंकि इससे प्रदेश को आर्थिक नुकसान होगा। लेकिन हिमाचल प्रदेश में 3 दिन पहले 336 एक्टिव मामले रह गए थे जो अब बढ़कर 1100 से ऊपर हो गए है। यदि मामले इसी तरह बढ़ते है तो आने वाले दिनों में सरकार ओर बंदिशें लगाने पर विचार कर सकती है। वैसे हिमाचल में 18 साल से ऊपर सभी लोगों को दोनों डोज़ लगा चुकी है। जबकि 15 से 18 आयुवर्ग के बच्चों के लिए तेजी से वैक्सीन लगाई जा रही है।