हिमाचल के सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारियों को फरवरी माह में सरकार डीए की किश्त जारी करेगी। वित्त विभाग ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए भुगतान की अधिसूचना जारी कर दी है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की घोषणा पर अमल करते हुए वित्त विभाग ने कर्मचारियों को बीते साल जुलाई माह में देय डीए की किश्त के भुगतान की अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक कर्मचारियों को जनवरी माह के वेतन के साथ फरवरी में डीए का नगद भुगतान होगा। इससे पहले की डीए की बकाया राशि जीपीएफ खाते में जमा होगी। पेंशन भोगियों को डीए नगद मिलेगा। डीए के भुगतान से कर्मचारियों को श्रेणीवार 700 से 2500 रुपये प्रति माह का वित्तीय लाभ होगा।
अधिसूचना के मुताबिक कर्मचारियों का बकाया एरियर जीपीएफ में चला जाएगा। इसके अलावा अंशदायी पैंशन योजना के तहत आने वाले कर्मचारियों को इसका नकद में भुगतान किया जाएगाए जिसका फरवरी में भुगतान होगा। पैंशनरों को जनवरी की पैंशन के साथ इसका एक फरवरी से भुगतान किया जाएगा, जबकि बकाया एरियर कैश मिलेगा।
किस श्रेणी के कर्मचारियों को कितना लाभ
प्रथम 2 हजार से 2500 रुपये
द्वितीय 1400-2000 रुपये
तृतीय 1200-1800 रुपये
चतुर्थ 700-1000 रुपये
हर श्रेणी पैंशनरों को देय एरियर
राज्य में पैंशनरों को तीन फीसदी डीए मिलने से उनको मासिक 300 रुपये से 2500 रुपये का लाभ होगा। यानि चतुर्थ श्रेणी सेवा से रिटायर हुए पैंशनर को करीब 300 रुपये डीए मिलेगा। इसी तरह तृतीय श्रेणी से रिटायर पैंशनर को करीब 500 रुपये से 700 रुपये द्वितीय श्रेणी से रिटायर पैंशनरों को 700 रुपये से 1000 रुपये और प्रथम श्रेणी के रिटायर पैंशनरों को 1200 रुपये से 2000 रुपये के तक लाभ मिलेगा।