हिमाचल प्रदेश में बीते 3 दिनों से बारिश का दौर जारी है। इसी बीच जगह-जगह लैंडस्लाइड की खबरें भी सामने आ रही हैं। ताजा मामला जिला चंबा में पेश आया है। यहां चंबा-पठानकोट मार्ग पर एक कार पहाड़ी से गिरती चट्टानों की चपेट में आ गई।
हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 2 लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए डलहौजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा ढुंढियार बंगला के पास अलेड नामक स्थान पर पेश आया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक की पहचान सौरभ (24) पुत्र मनोहर लाल निवासी वार्ड नंबर तीन नूरपुर के तौर पर हुई है जबकि घायलों में मनोहर लाल (60) सुनील कुमार (49) पुत्र कृष्ण चंद निवासी नूरपुर वार्ड नंबर तीन के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक सौरभ को बिजली बोर्ड में जेई के पद पर नियुक्ति मिली थी। ड्यूटी ज्वाइनिंग के लिए पिता के साथ जा रहा था इसी दौरान बीच रास्ते में यह हादसा पेश आया।