Follow Us:

‘किसानों को डिपुओं में नहीं मिल रहा मिट्टी का तेल और ना मिल रही खाद’

मृत्युंजय पुरी |

हिमाचल के जिला कांगड़ा में किसानों को खाद ना मिलने के कारण आज गेंहू की फसल की बिजाई में दिक्कत आ रही है. किसानों को मिट्टी का तेल भी डिपुओं में नहीं मिल रहा है. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस के महासचिव केवल पठानिया ने धर्मशाला में पत्रकार वार्ता की.

केवल पठानिया ने बताया कि किसानों की इस समस्या के लिए कृषि मंत्री वीरेंद्र कवर से लोगों ने मुलाकात की है और इस समस्या के बारे में बताया है. उन्होंने आरोप लगाए कि आज इस मौसम में इंद्र देवता ने तो किसानों पर कृपा कर दी लेकिन खाद ना होने के चलते किसानों को गेहूं की फसल की बिजाई में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पठानिया ने आगे कहा आज किसान 3 गुना दाम में खाद ला रहे हैं लेकिन सरकार की ओर से खाद उपलब्ध नहीं है. जब विभाग को पता था कि इस मौसम में इसकी जरूरत है तो पहले से विभाग ने खाद क्यों नहीं खरीदी? पठानिया ने आरोप लगाया कि कहीं खाद की काला बाजारी तो नहीं हो रही है.