Follow Us:

हिमाचल: तेज रफ्तार टिप्पर ने रौंद डाले दर्जनों बेजुबान, लाखों का नुकसान

|

ऊना-बड़सर हाइवे पर शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार टिप्पर ने भेड़पालक की भेड़-बकरियों को कुचल डाला। हादसा सुबह 4 बजे के करीब डोहगी के पास पेश आया है जिसमें करीब 60 भेड़-बकरियों की मौत हो गई है। इस दर्दनाक हादसे में बैजनाथ के मझैरना गांव के किशोरी लाल को लाखों का नुकसान हुआ है। वहीं, हादसे के बाद से टिप्पर चालक मौके से फरार हो गया है। घटना के सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार किशोली लाल शनिवार तड़के अपनी भेड़-बकरियों को लेकर सड़क से जा रहा था। इसी बीच पीछे से आ रहे तेज रफ्तार टिप्पर ने बेजुबानों पर रौंद डाला।

वहीं, मामले को लेकर वूल फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर ने पुलिस से आरोपी ट्रक चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर भेड़पालक के नुकसान की भरपाई करने को कहा है। साथ ही उन्होंने पुशपालन विभाग के निदेशक से घायल भेड़-बकरियों के इलाज के लिए डॉक्टरों की टीम भेजने का भी आग्रह किया है।