हिमाचल प्रदेश में शिक्षा की गुणवक्ता बढ़ाने के लिए 9वीं कक्षा से विद्यार्थियों को वोकेशनल विषए पढ़ाए जाएंगे। बच्चे 9वीं से इन विषयों में अच्छा प्रदर्शन करें इसके लिए उन्हें छठी से आठवीं तक तकनीकी शिक्षा भी पढ़ाई जाएगी।
विद्यार्थी जिन वोकेशनल विषयों को चुनेंगे उन्हें उसमें तकनीकी शिक्षा भी दी जाएगी, लेकिन छठी से आठवीं तक में पढ़ाए जाने वाले प्री-वोकेशनल कोर्सेज में अलग विषय नहीं होगा। इसमें बच्चे वहीं कोर्स पढ़ पाएंगे जोकि उनके क्षेत्र में चल रहे हैं।
इस मुहिम के प्रथम चरण में 240 स्कूलों में प्री-वोकेशनल शिक्षा छठी से आठवीं कक्षा में शुरू हो चुकी है। अगले सत्र में इसे सभी स्कूलों में लागू करने की योजना है।
बच्चे आईटी, ब्यूटी एंड वेलनेस, हेल्थ केयर, फिजिकल एजूकेशन एंड स्पोर्ट्स, रिटेल, ऑटोमोबाइल, बैंकिंग एंड फाइनेंस, सिक्योरिटी, कृषि, फूड प्रोसेसिंग, पेपर वर्क, परिधान, प्लंबिंग, पावर, मीडिया इंटरटेनमेंट एंड एनिमेशन, टेलीकॉम और कंस्ट्रक्शन के विषयों में से पढ़ने का चुनाव कर सकते हैं।