Follow Us:

पांच राज्यों में चुनाव का बजा बिगुल, 10 मार्च को नतीजे

डेस्क |

निर्वाचन आयोग ने शनिवार को पांच राज्यों में होने वाले चनावों की घोषणा कर दी। चुनाव प्रक्रिया 10 फ़रवरी से 7 मार्च तक चलेगी। चुनावों के परिणाम 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।

2024 के चुनावों का सेमीफाइनल माने जाने वाले यूपी चुनाव सात चरणों में होंगे। यूपी में पहले चरण के चुनाव 10 फरवरी को होंगे। इसके बाद 14, 20, 23, 27 फ़रवरी और 3 मार्च को चुनाव होंगे। अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होगा।

गोवा, पंजाब और पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में एक ही चरण में मतदान होगा। इन राज्यों में 14 फ़रवरी को लोग अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करेंगे। वहीं, मणिपुर में दो चरणों में मतदान होना है। 27 फ़रवरी को पहला चरण और 3 मार्च को दूसरे चरण का मतदान होना है।
आपको बता दें कि इस घोषणा के बाद इन सभी प्रदेशों में अचार सहिंता लगा दी गई है।

वहीं, 15 जनवरी तक किसी भी तरह की पदयात्रा, रोड शो और रैली की अनुमति नहीं है।