हिमाचल के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। राज्य में बड़ी संख्या में सड़कों के बंद होने से जहां परिवहन व्यवस्था चरमरा गई है, वहीं ट्रांसफार्मरों के ठप पड़ जाने से कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति भी बाधित हुई है। लाहौल-स्पीति और शिमला जिला सबसे ज्यादा प्रभावित रहे।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में बर्फबारी से शनिवार को 350 सड़कें अवरूद्व रहीं। लाहौल-स्पीति में 177 सड़कें बंद हो गई हैं। इसके अलावा किन्नौर में 59, चंबा में 44, शिमला में 38, मंडी में 19 और कुल्लू में 13 सड़कें बंद हो गई हैं।
इसके अलावा 680 ट्रांसफॉर्मर्स के बंद होने के चलते विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को बिजली किल्लत से जूझना पड़ रहा है। शिमला में सबसे ज्यादा 402, सिरमौर में 165, चंबा में 84 और शिमला में 22 ट्रांसफॉर्मर्स बंद रहें। साथ ही 81 पेयजल योजनाओं के प्रभावित होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है।