प्रदेश में अब मेधावी छात्रों को लैपटॉप कि जगह स्मार्ट मोबाइल फ़ोन दिए जाने हैं। इसके लिए शैक्षणिक सत्र 2020-21 के मेधावी विद्यार्थियों के लिए स्मार्ट फ़ोन कि खरीद कि तैयारी शुरू कर दी गई है।
आपको बता दें कि जयराम सरकार ने प्रेम कुमार धूमल के समय शुरू कि गयी लैपटॉप स्कीम को बंद कर दिया है। अब 2018-19 और 2019-20 के मेरिट लिस्ट वाले करीब साढ़े 19 हज़ार बच्चों को ही लैपटॉप दिए जाएंगे।
लैपटॉप खरीदने का प्रस्ताव फ़िलहाल वित्त मंत्रालय के पास भेजा गया है। सिंगल कंपनी टेंडर होने के चलते इस प्रस्ताव को अगली बार होने वाली कैबिनेट मीटिंग में भेजा जाना है।
जयराम सरकार के सत्ता आने के बाद से ही लैपटॉप खरीद का मामला विवाद में रहा है। यही कारण है कि अब इसे बंद कर स्मार्ट फ़ोन देना का फैसला लिया गया है। मेधावी छात्रों को स्मार्ट फ़ोन देने के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय ने टेंडर भी आमंत्रित किए हैं।