Follow Us:

भाजपा सांसद वरुण गांधी कोरोना संक्रमित, उत्तर प्रदेश चुनाव प्रचार में डटे थे गांधी

डेस्क |

देश में बढ़ते संक्रमण से आए दिन कोरोना का एक्टिव आंकड़ा बढ़ रहा है। अब उत्तर प्रदेश से भाजपा सांसद वरुण गांधी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वरुण गांधी ने खुद सोशल मीडिया पर ये जानकारी शेयर की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा ‘फिछले तीन दिनों से पीलीभीत में हूं। कोरोना के काफी लक्षण उभरने के बीच मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।’

बताया जा रहा है कि इससे पहले वरुण गांधी ने उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करते हुए रैलियां भी की हैं। इसी के साथ वरुण गांधी ने कहा कि हम अभी कोरोना की तीसरी लहर और चुनाव प्रचार अभियान के दौर से गुजर रहे हैं। इसके मद्देनजर चुनाव आयोग को एहतियातन उम्मीदवारों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं के लिए टीके की डोज बढ़ा देनी चाहिए।

हो चुका है चुनाव का ऐलान

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने शनिवार को ही उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में होने वाले चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की है। कोरोना संक्रमण के बढ़ने खतरे के बीच यह चुनाव पूरी तरह से कोविड गाइडलाइन के तहत लड़ा जाएगा। यहां तक कि चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक के लिए चुनावी रैलियों पर भी रोक लगा दी है। आयोग ने सभी दलों को डिजिटल मोड में चुनाव लड़ने की ताकीद की है।