Follow Us:

बिलिंग में बर्फीला तूफान, उड़ गई टेक ऑफ साइट पर बिछाई रबड़ मैट

मृत्युंजय पुरी |

पैराग्लाइडिंग की टेक ऑफ साइट बिलिंग में बिछाई गई रबड़ मैट का एक बड़ा हिस्सा बिलिंग में चले तूफान से उड़ गया है। खबर के अनुसार इस हिस्से को फिर से ठीक करने का काम जल्द शुरू होगा। डीएफओ पालमपुर के अनुसार मैट बिछाने वाली संबंधित एजेंसी के पास इस मैट की देखरेख व मुरम्मत का 5 साल का जिम्मा है।

आपको बता दें कि प्रदेश में 3 जनवरी से मौसम ख़राब चल रहा है। इसी के चलते प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और तेज हवाओं का दौर जारी है। इसी कड़ी में पैराग्लाइडिंग साइट बीड़ बिलिंग में काफी दिनों से मौसम की मार पड़ रही है। अचानक यहां बर्फीला तूफान आने से घटना पेश में आई है।