प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश सरकार ने आज से 26 जनवरी तक के लिए सभी शैक्षिक संस्थानों को बंद रखने का फैसला लिया है।
ये फैसला आज कोविड-19 के 728 नए केस आने के बाद मुख्यमंत्री द्वारा मामले को समीक्षा करने के बाद लिया गया है। मुख्यमंत्री के फैसला के मुताबिक दिया है कि आवासीय स्कूल भी बंद रहेंगे।
मुख्यमंत्री के आदेश के अनुसार प्रदेश के सभी सरकारी, सरकार समर्थित, निजी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, कोचिंग सेंटर, इंजीनियरिंग, पॉलिटेकनिक, समेत सभी शैक्षिक संस्थान बंद रहेंगे। लेकिन कोरोना के चलते नर्सिंग और मेडिकल कॉलेज कोविड के दिशा निर्देशों के साथ खुले रहेंगे।