प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक की जांच पूर्व जज की अध्यक्षता में गठित एक स्वतंत्र जांच समिति करेगी। सुप्रीम कोर्ट इसके लिए राजी हो गया है। आज सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हिमा कोहली की बेंच ने इस मामले में सुनवाई की।
पिछली सुनवाई में SC ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को PM विजिट का रिकॉर्ड कब्जे में लेकर सुरक्षित रखने को कहा था। बता दें कि 5 जनवरी को PM का काफिला एक फ्लाई ओवर में करीब 15-20 मिनट तक रुका रहा था। जिसके बाद कांग्रेस और BJP दोनों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप किए थे।