Follow Us:

हमीरपुर-ऊना रेल प्रोजेक्ट अप्रैल तक होगा फाइनल

नवनीत बत्ता |

हमीरपुर से ऊना को रेल से जोड़ने का ड्रीम प्रोजेक्ट का फाइनल रोड मैप अप्रैल -मई महीने तक तैयार हो जाएगा। मिली सूचना के अनुसार सांसद अनुराग ठाकुर इस प्रोजेक्ट को लेकर काम कर रहे हैं और लगातार इसको फाइनल स्टेज पर पहुंचाने के लिए मंत्रालय और आला अधिकारियों से संपर्क बनाये हुए हैं।

रेल मंत्रालय के सूत्रों की माने तो विभाग फाइनल डीपीआर पर काम कर रहा है और इसके लिए मंत्रालय ने मई महीने तक डीपीआर फाइनल करने के निर्देश भी दे दिए हैं। याद रहे कि हमीरपुर तक बिछने वाली रेल लाइन करीब 60 किलोमीटर तक आगे आएगी।

वहीं, सांसद अनुराग ने बताया कि ये हमीरपुर के लिए बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है और 2022 से पहले इसका सारा पेपर्स वर्क को पूरा करके इसका काम शुरू करने की संभावना है। जो भी संभव हो सके इसके लिए प्रयास किये जा रहें हैं और जल्द से जल्द हमीरपुर को रेल से जोड़ा जाएगा। इसको लेकर मोदी सर्कार संजीदा है।