कुल्लू की वन विभाग की टीम ने लकड़ी तस्करी के खिलाफ चलाए गए एक अभियान के तहत एक व्यक्ति को देवदार के 33 स्लीपरों के साथ रंगे हाथों धर दबोचा है।
डीएफओ कुल्लू नीरज चड्डा ने बताया कि वन विभाग की एक टीम काईस वीट के बीओ और फोरेस्ट गार्ड ताराचंद की टीम अपने सहयोगियों के साथ बाराहार में गश्त पर थे तो उस दौरान एक पिकअप वाहन एचपी-66-5899 को जब तलाशी के लिए रोका तो गाड़ी देवदार के स्लीपरों से भरी थी। टीम ने वाहन चला रहे चालक जीवन सिंह पुत्र केहर सिंह को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
वन विभाग ने लकड़ी और तस्करी के इस्तेमाल किए जा रहे वाहन को भी अपने कब्जे में ले लिया है और तस्कर के खिलाफ वन विभाग की ओर से पुलिस में मामला दर्ज हो चुका है।