हिमाचल प्रदेश में भारी बरिश और बर्फबारी के बाद अब 15 जनवरी तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। मौसम साफ होने से लोगों को ठंड के कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि इस दौरान मैदानी इलाकों में कोहरा पड़ने से लोगों की परेशानियां जरूर बढ़ सकती हैं।
मौसम विभाग शिमला के अनुसार प्रदेश में 15 जनवरी तक मौसम साफ बना रहेगा। वहीं, निचले इलाकों में 13 जनवरी तक मध्यम से घना कोहरा पड़ेगा। इसको लेकर विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बदा दें कि प्रदेश में हुई भारी बर्फबारी से जनजीवन बूरी तरह प्रभावित हुआ है। प्रदेश में 600 से अधिक सड़कें अभी भी बंद हैं। जबकि कई इलाकों में बिजली पानी की सप्लाई ठप हो चुकी है। लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग और बिजली बोर्ड युद्ध स्तर पर बहाली का काम कर रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि एक दो दिन के भीतर स्थिति पूरी तरह से सामान्य हो जाएगी।