Follow Us:

IGMC में नई ओपीडी का उद्घाटन, CM बोले- जल्द लग सकती है सख़्त बंदिशें

पी. चंद |

IGMC शिमला में नए ओपीडी ब्लॉक का उद्घाटन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया। इससे आइजीएमसी में मरीजों को कई सुविधाएं मिलेंगी और बेहतर इलाज मिलेगा। अस्पताल में रोजाना बहुत ज्यादा भीड़ होती है। इस ओपीडी के बाद मरीजों की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि आइजीएमसी का प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं देने में महत्वपूर्ण स्थान है। 103 करोड़ की लागत से बनी ओपीडी भवन से पूरे प्रदेश के लोग लाभान्वित होंगे। इसमे 10 विभागों की ओपीडी चलेगी। पुरानी ओपीडी में भीड़ अधिक होने के कारण लोगों को काफी परेशानी भी होती थी जिससे अब निजात मिलेगी। वहीं, उन्होंने बताया कि ट्रॉमा सेंटर भी बनकर तैयार हो गया है जिसे मई या जून में जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।

बढ़ सकती है पाबंदियां

मुख्यमंत्री ने कहा की प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। मामले अगर बढ़ते हैं तो देश ओर ज्यादा बंदिशें लग सकती है। 13 जनवरी को प्रधानमंत्री सभी मुख्यमंत्रियों से वीसी से चर्चा करेंगे। उसके बाद ज्यादा बंदिशों पर विचार किया जा सकता है।