प्रदेश के सरकारी स्कूलों को आकर्षक बनाने के लिए अब पहली से आठवीं कक्षा में योग और संगीत के विषय पढ़ाए जाएंगे। इन विषयों को शिक्षा विभाग अगले शैक्षणिक सत्र से शुरू करेगा।
ये घोषणा भाजपा ने अपने चुनावी घोषणापत्र में की थी। अब सरकार अपनी सभी घोषणाओं को पूरा करने में जुट गई है। इसी कड़ी में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय को योग और संगीत विषय शुरू करने के आदेश दिए हैं। प्रदेश के शीतकालीन स्कूलों में फरवरी और ग्रीष्मकालीन स्कूलों में अप्रैल से इन दोनों विषयों की पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी। दोनों ही विषयों का पाठ्यक्रम एनसीईआरटी सोलन ने तैयार भी कर लिया है।
सराकरी स्कूलों में हर हफ्ते इन विषयों की दो से तीन क्लास लगा करेंगी। छोटी कक्षाओं के बच्चों को इन विषयों के बारे में सिर्फ समझाया जाएगा। वहीं बड़ी कक्षाओं में इन विषयों से संबंधित अभ्यास भी करवाया जाएगा. साथ ही सभी कक्षाओं में इनकी परीक्षा भी होगी।
योग और संगीत के इतिहास, वर्तमान सहित इन क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त करने वालों की जानकारी दी जाएगी। इन विषयों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।