प्रदेश में बढ़ते कारोना के मामलों को देखते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है। जैसे ही कोरोना की स्थिति नियंत्रण में होगी तो फिर से सांसद खेल महाकुंभ को दोबारा शुरू कर दिया जाएगा।
इस बारे में जानकारी देते हुए खेल महाकुंभ संसदीय समिति के संयोजक एवं कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि खेल महाकुंभ के आयोजन को लेकर युवा वर्ग एवं खिलाड़ियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। खेल महाकुंभ की प्रतियोगिताओं में युवाओं एवं खिलाड़ियों को खेल प्रेमियों की उपस्थिति का माहौल देखते ही बन रहा है। लेकिन जिस तरह से प्रदेश में कारोना के मामले बढ़ रहे हैं जिससे स्थिति चिंताजनक बन रही है उसको मद्देनजर रखते हुए खिलाड़ियों और आम जनमानस को कोई नुकसान न पहुंचे। इसलिए एहतियातन सांसद खेल महाकुंभ को कुछ समय के लिए टाला गया है। जैसे ही स्थिति सामान्य होगी वैसे ही सांसद खेल महाकुंभ को दोबारा से सुचारू रूप से सुरू कर दिया जाएगा।