Follow Us:

HPU में खुलेगा नेशनल एकेडमिक डिपॉजिट्री सैल, स्टुडेंटस को मिलेगा फायदा

पंकज चम्बियाल |

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में नेशनल एकेडमिक डिपॉजिट्री सैल स्थापित किया जाएगा। अगले एकेडमिक सैशन से ये फैसिलिटी मिलना शुरू हो जाएगी। इस फैसिलिटी के होने से स्टुडेंटस अपने सर्टीफिकेट्स, डिग्री और अन्य एजुकेशनल अवार्ड्स डिजिटल फॉर्मेट्स पर रख सकेंगे। UGC के दिशा निर्देशों के चलते HPU में इसे स्थापित किया जाएगा। यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। 

क्या है नेशनल एकेडमिक डिपॉजिट्री (NAD)

एन.ए.डी. एकैडमिक अवार्ड्स रखने का ऑनलाइन स्टोर हाऊस है, जिसमें छात्र-छात्राएं अपनी डिग्री, डिप्लोमा, सर्टीफिकेट्स और मार्कशीट्स आदि डिजिटल फॉर्मेट में रख सकेंगे। एन.ए.डी. के 24 घंटे संचालित होने से छात्र-छात्राओं को अपने सर्टीफिकेट्स, डिग्री आदि की प्रमाणिकता मान्य करवाने, सुरक्षित भंडारण और आसानी से प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

सर्टीफिकेट अटेस्ट करने में होगी आसानी

नैशनल एकैडमिक डिपॉजिट्री सैल स्थापित होने से विद्यार्थियों के विभिन्न सर्टीफिकेट्स और डिग्री को अटेस्ट करने में आसानी होगी। इस सैल की मदद से सर्टीफिकेट्स के भौतिक प्रमाण की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे विद्यार्थियों के अलावा शैक्षणिक संस्थानों आदि को लाभ होगा।