वेस्टइंडीज में शुक्रवार से अंडर-19 वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है। 22 दिनों तक चलने वाले इस विश्व कप में कुल 48 मैच खेले जाएंगे। इस बार वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। भारत की टीम इस वर्ल्ड कप को 5वीं बार जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। भारत का पहला मैच 15 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के साथ होगा।
अंडर-19 वर्ल्ड को खेल रही टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है। टीम इंडिया को ग्रुप बी में रखा गया है। भारत के ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड और युगांडा की टीमें हैं। वहीं, ग्रुप ए में बांग्लादेश, इंग्लैंड, कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात। ग्रुप सी में अफ्गानिस्तान, पाकिस्तान, पपुआ, न्यू गिनी और जिम्बाब्वे की टीम शामिल है। जबकि ग्रुप डी में ऑस्ट्रेलिया, स्कॉटलैंड, श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमें शामिल हैं।
इस प्रकार रहेगी अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम:
यश ढुल (कप्तान), हरनूर सिंह, अंगकृश रघुवंशी, एसके रशीद (उपकप्तान), निशांत सिंधू, सिद्धार्थ यादव, अनीश्वर गौतम, दिनेश बाना(विकेटकीपर), आराध्य यादव(विकेटकीपर), राज अंगद बावा, मानव प्रकाश, कौशल तांबे, आरएस हंगारेकर, वासु वत्स, विकी ओस्तवाल, रविकुमार, गर्व सांगवान।