Follow Us:

सपा से गठबंधन नहीं करेगी आजाद समाज पार्टी, चंद्रशेखर बोले- अखिलेश ने किया अपमानित

डेस्क |

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. आजाद समाज पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव में सपा का समर्थन नहीं करने का फैसला किया है. आजाद समाज पार्टी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि अखिलेश यादव ने मुझे अपमानित किया है.

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने लखनऊ स्थित आजाद समाज पार्टी के ऑफिस में 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी, लेकिन प्रेसवार्ता से पहले यहां पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने कोरोना गाइडलाइन का हवाला देते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस पर रोक दी, हालांकि बाद में कुछ शर्तों के साथ इजाजत मिल गई. यहां चंद्रशेखर ने कहा कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने दलितों का अपमान किया है, वह समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे.

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि, मेरी अखिलेश यादव से पिछले 6 महीनों में काफी मुलाकातें हुईं हैं. इस बीच सकारात्मक बातें भी हुई लेकिन अंत समय में मुझे लगा कि अखिलेश यादव को दलितों की ज़रूरत नहीं है. वह इस गठबंधन में दलित नेताओं को नहीं चाहते. वह चाहते हैं कि दलित उनको वोट करें.