हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। मंत्री से लेकर कई नेता और अब IGMC के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जनक कोरोना पॉजिटिव है। वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जनक IGMC के साथ तीन अन्य डॉ भी संक्रमित हुए हैं। जिन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर दिया है।
बता दें कि वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जनक दो दिन पहले IGMC न्यू ओपीडी ब्लॉक के उद्घाटना कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे। उसके बाद उन्होंने खुद का कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
एमएस के साथ तीन अन्य डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। शुक्रवार को 24 घंटे में जिला शिमला में सबसे ज्यादा 584 मामले सामने आए हैं। जिससे जिला में एक्टिव केसों की संख्या 1400 के आंकड़े को पार कर गई है।