भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी से हटने के विराट कोहली के फैसले ने की बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने तारीफ़ की है। लेकिन इसके साथ पूर्व कप्तान ये भी कहा कि ये कोहली का अपना फैसला है।
एक ट्वीट में गांगुली ने कहा कि कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम हर क्षेत्र में आगे बड़ी है। आपको बता दे कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है।
बीसीसीआई अध्यक्ष ने अपने ट्वीट में लिखा कि विराट के कप्तानी में भारतीय क्रिकेट ने सभी संस्करणों आगे बढ़ी है। ये उनका अपना फैसला है और बीसीसीआई इसकी इज्जत करता है। वे इस टीम को ओर उंचाइयों पर ले जाने में अहम सदस्य होंगे।
कोहली भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कामयाब कप्तान हैं। वहीं, दुनिया के सबसे कामयाब कप्तानों की सूची में वे चौथे स्थान पर आते हैं।
कोहली ने 2014 के आस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय क्रिकेट की कमान संभाली थी।