ओएनजीसी के 5 अधिकारियों को ले जा रहा पवन हंस हेलीकॉप्टर बीते दिन अरब खाड़ी में क्रैश हो गया था। इस दुर्घटना में हिमाचल से संबंध रखने वाले पायलट का भी नाम सामने आया है। घटना में ओ.एन.जी.सी. के 5 अधिकारियों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 2 पायलट भी लापता बताए जा रहे हैं। इन्हीं पायलटों में से एक का संबंध हमीरपुर जनपद के रंगस से है।
रंगस के कर्नल विजय चंद कटोच सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद पवन हंस में पायलट के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।गौरेतलब है कि हैलीकॉप्टर ने जुहू एरोड्रम से उड़ान भरी थी तथा इसे मुंबई हाई में एक तेल रिंग में उतरना था परंतु उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही हैलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हैलीकॉप्टर मुंबई से लगभग 30 नॉटिकल दूर ही पहुंचा था कि उसका एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया।