Follow Us:

कांगड़ा: चड़ी गांव में अस्पताल को किया जाए अपग्रेड, दिया 7 दिनों का अल्टीमेटम

मृत्युंजय पुरी |

कांगड़ा शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते चंड़ी के लोगों ने आज डीसी कार्यालय पहुंचक गांव में अस्पताल को अपग्रेड करने की मांग की। जिला परिषद पंकज कुमार की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल ने डीसी कांगड़ा को ज्ञापन भी सौंपा जो सरकार को भेजा जाएगा। प्रतिनिधियों का कहना है कि चडी गांव के अस्पताल को पीएचसी से सीएचसी में तब्दील करने की मांग लम्बे समय से की जा रही है, लेकिन अभी तक मांग पूरी नहीं हुई है।

इस अस्पताल से आस पास के कई गांव सेवाएं लेते हैं। ऐसे में गांव के लोगो को स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याओं के लिए या धर्मशाला आना पड़ता है या टांडा। इसके चलते इस दूर दराज के क्षेत्र में काफी समस्या है

जिला परिषद चडी पंकज कुमार पंकु ने कहा कि सरकार 7 दिन में अगर मांगों को नहीं मानेगी तो गांव की जनता सरकार के विरोध में सड़कों पर आ जाएगी। अस्पताल में पहले से ही 3 इमारते बनी हैं। 11 बेड का अस्पताल है सिर्फ अपग्रेड करके डॉक्टरों की तैनाती करनी है, जिसके लिए भी सरकार तैयार नहीं है। किस राजनीतिक दबाव के चलते जनता की समस्याओं को दरकिनार किया जा रहा है। सरकार ने मांगे जल्द नहीं मानी तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।