हमीरपुर जिला में कोविड के मामलों में बेहताशा वृद्वि हो रही है, जिसके चलते जिला प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है। कोविड के मामलों में पुलिस विभाग के पचास से ज्यादा जवान कोविड पॉजीटिव आने से दहशत का माहौल बना हुआ है। पहले पुलिस थाना हमीरपुर के एक दर्जन से ज्यादा जवान पॉजीटिव आए थे तो अब नादौन पुलिस थाना में भी दर्जनों जवान कोविड पॉजीटिव आए हैं।
इसके चलते एसपी हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा ने कहा कि पुलिस जवानों को बूस्टर डोज लगाने का काम किया जा रहा है और अब तक पचास पुलिस जवान कोविड पॉजीटिव आ चुके हैं जिनका उपचार चल रहा है। उन्होंने लोगों से भी कोविड माहमारी से बचाव करने के लिए अपील की है।
एसपी आकृति शर्मा ने कहा कि जिला में मास्क न पहनने पर पुलिस ने एक सप्ताह में 127 मास्क न पहनने पर लोगों के चालान करके जुर्माना वसूला है। उन्होंने बताया कि जिला भर में सडक पर ऐसी जगहों को चयनित किया है जहां पर दुर्घटनाएं हो रही हैं जिससे भविष्य में ऐसा न हो।