हिमाचल प्रदेश में 108 ओर 102 एम्बुलेंस सेवा नई कम्पनी के हाथों में सौंपने के बाद कई कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जिससे कर्मियों में काफी रोष है। इसी को लेकर एम्बुलेंस कर्मी आज शिमला के पीटरहॉफ पहुंचे और मुख्यमंत्री से मिलकर एम्बुलेंस कर्मियों को नई कंपनी द्वारा बाहर निकालने की बात बताई। उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष इस मामले में दखल की गुहार लगाई है। वहीं, मुख्यमंत्री ने एम्बुलेंस कर्मियों को आश्वासन दिया कि जल्द मामले का पता लगाया जाएगा।
एम्बुलेंस कर्मी महासंघ के अध्यक्ष पूर्ण चन्द ने बताया कि प्रदेश में कोरोना काल में 108 ओर 102 एम्बुलेंस कर्मियों ने अपनी सेवाएं दी और अब सरकार द्वारा इसका संचालन किसी ओर कंपनी को दे दिया गया है। नई कंपनी द्वारा पिछले दस सालों से कार्य कर रहे कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इन कर्मीयों ने कोरोना वारियर्स के तौर पर काम किया है और लगभग हरएक कर्मचारी दो से तीन बार कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। उन्होंने बताया कि सरकार को नई कंपनी से करार करते हुए कर्मियों के हितों का ध्यान रखना चाहिए था।