Follow Us:

कोविड प्रोटोकॉल के साथ मनाया जाएगा राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस: डीसी शिमला

पी.चंद |

शिमला जिला प्रसाशन कोविड के मामलों को देखते हुए पूरी तरह सतर्क है। इसके लिए बाजारों के खोलने और बंद करने के समय को निश्चित किया गया है ताकि बाजारों में भीड़ को एकत्रित होने से रोका जा सके।

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि कोविड को देखते हुए 26 जनवरी को राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह भी कोविड प्रोटोकॉल के तहत मनाया जाएगा। इसके लिए कल बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कोविड काल मे गणतंत्र दिवस समारोह के प्रारूप को तैयार किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कोविड को देखते हुए बाजारों को सुबह 8 बजे से शाम साढ़े 6 बजे तक खोलने का समय निश्चित किया गया है। वहीं, रविवार को आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के अलावा सभी दुकानें बंद रखी जा रही है। कर्मचारियों को फाइव डे वीक के साथ दिव्यांगों, प्रेग्नेंट महिलाओं को ऑफिस में छुट्टी का प्रवधान किया गया है।