मॉडल-एक्ट्रेस पूनम पांडे को पॉर्न वीडियो केस में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने पूनम पांडे की गिरफ्तारी पर अन्तरिम रोक लगाई है. पूनम पांडे की अग्रिम जमानत अर्जी पर नोटिस जारी किया. गौरतलब है कि बॉम्बे हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत न मिलने पर पूनम ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था.
इस मामले में राज कुंद्रा मुख्य आरोपी है. जस्टिस विनीत सरन और जस्टिस बीवी नागरत्ना की बेंच ने पूनम पांडे की याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर अपील पर नोटिस जारी किया. हाईकोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी. अदालत ने आदेश दिया कि पूनम पांडे के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं होगी.
पूनम पांडे ने पॉर्न रैकेट मामले में अग्रिम जमानत के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था, जिसमें अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया था. राहत के लिए पूनम पांडे की याचिका को बॉम्बे हाईकोर्ट ने 25 नवंबर, 2021 को खारिज कर दिया.
पूनम पांडे ने कहा है कि वह इस मामले की आरोपी नहीं बल्कि पीड़िता हैं. आगे कहा गया है कि कुछ अश्लील वेबसाइटों पर पूनम पांडे के सभी वीडियो को केंद्र सरकार द्वारा 2015 में पहले ही ब्लॉक कर दिया गया है.