Follow Us:

हिमाचल: जहरीली शराब मामले में SIT ने 5 और लोगों को किया गिरफ्तार

|

मंडी के सलापड़-कांगू क्षेत्र में जहरीली शराब मामले में गठित एसआईटी टीम के हाथ एक और सफलता लगी है। इसआईटी ने मामले से जुड़े 5 और लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही इस मामले में अब तक कुल 12 गिरफ्तारियां हो गई हैं।

एसआईटी ने रविवार को प्रवीण कुमार निवासी हमीरपुर, पुष्पेंद्र और सन्नी निवासी अलीगढ़, सागर सैनी निवासी दिल्ली, एके त्रिपाठी निवासी जम्मू को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। मामले को लेकर पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है।

बता दें कि बीते मंगलवार-बुधवार को सलापड़-कांगू क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 12 लोगों का उपचार अभी भी अस्पताल में चल रहा है। वहीं, प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को 8-8 लाख की राशि भी जारी की है। इस मामले में पुलिस ने पहले कार्रवाई करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया था जबकि अब 5 अन्य लोगों की गिरफ्तारी हुई है।