नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत कुल्लू पुलिस टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है। रविवार देर रात को बंजार पुलिस टीम ने कास सवार दो लोगों को 5 किलो 161 ग्राम चरस के साथ पकड़ने में सफलता पाई है। चरस के साथ पकड़े गए आरोपियों की पहचान महेंद्र सिंह निवास सालंग जिला कु्ल्लू और खेमराज निवासी सांलग जिला कुल्लू के तौर पर हुई है। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए चरस को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बंजार पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी की बंजार से चरस तस्करी हो रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने फगुपुल के पास नाका लगाया। इस दौरान पुलिस ने वहां से गुजर रही एक गाड़ी नंबर HP-02K- 2146 को चेकिंग के लिए रोका जिसमें दो लोग सवार थे। पुलिस को देखकर दोनों लोग घबरा गए। शक के आधार पर जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उनके कब्जे से 5 किलो से अधिक चरस बरामद हुई।
पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चरस को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वे इतनी भारी मात्रा में चरस की खेप कहां से लाए थे और इसे कहां सप्लाई करना था।