Follow Us:

हिमाचल बनेगा 2022 तक टीबी मुक्त राज्य: विपिन परमार

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल में टीबी के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि हिमाचल 2022 तक टीबी मुक्त प्रदेश बनाया जाएगा। सोमवार को कांगड़ा जिले के पालमपुर में कांगड़ा, बिलासपुर और हमीरपुर में टीबी के बढ़ते मामलों के खिलाफ कैंपेन लांच करते हुए यह जानकारी दी।

परमार ने बताया कि तीनों जिलों के लिए 654 टीमें तैयार की है। जो 15 दिन तक टीबी के खिलाफ जागरूकता और उसको लोकेट करने के लिए कैंपेन करेगी। इस कैंपेन के जरिए 15 दिनों में लगभग 1,53.654 लोगों तक पहुंचा जाएगा। ये टीमें तीनों जिलों के लगभग सभी क्षेत्रों में जाएंगी और टीबी के एक्टिव केस का पता लगाएगी।

टांडा में है टीबी डिटेक्ट मशीन

उन्होंने बताया की कांगड़ा के टांडा अस्पताल में टीबी डिटेक्ट करने की मशीन हो जो 2 घंटे में बीमारी का पता लगा लेती है। इस तरह की मशीन को मुहैया करवाया गया है।साथ ही परमार ने बताया कि हर साल कांगड़ा में 2 केस मिलते है।