Follow Us:

हिमाचल में कम हुई सैंपलिंग, मंगलवार को आए 1026 नए मामले, 9 लोगों की मौत

पी.चंद |

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले घटने लगे हैं क्योंकि प्रदेश में कोरोना की सैंपलिंग कम हो गई है। प्रदेश में पहले जहां सैंपलिंग 15 हजार से उपर थी वे अब घटकर 5 हजार के करीब पहुंच गई है। प्रदेश में बीते सप्ताह जहां सैंपलिंग 15 हजार के पार हो रही थी तो नए केस भी 3 हजार का आंकड़ा छू रहे थे। लेकिन बीते 3 दिनों से सैंपलिंग कम हो गई है जिस कारण से कोरोना के नए मामले कम आ रहे हैं। हालांकि रिकवरी रेट में जरूर इजाफा हुआ है।

सैंपलिंग कम होने चलते प्रदेश में मंगलवार को भी कोरोना के 1026 नए मामले सामने आए हैं जबकि आज 3298 लोग स्वस्थ हुए हैं। लेकिन चिंता की बात ये है कि प्रदेश में कोरोना से मौत का सिलसिल नहीं थम रहा। सोमवार को जहां प्रदेश में कोरोना से 11 लोगों की मौत हो गई थी तो वहीं मंगलवार को भी प्रदेश में कोरोना से 23 वर्षीय महिला समेत 9 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 2 मौत बिलासपुर, 3 शिमला, 1 कांगड़ा, 1 सोलन, 1 मंडी और एक मौत हमीरपुर जिला में हुई है। इन 9 मौतों के साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 3936 हो गया है।

प्रदेश में मंगलवार को आए नए मामलों में से बिलासपुर से 87, चंबा 34, हमीरपुर 107, कांगड़ा 197, किन्नौर 7, कुल्लू 37, लाहौल-स्पीति 1, मंडी 129, शिमला 90, सिरमौर 125, सोलन 158 और ऊना से 54 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 263113 हो गया है। इसमें से एक्टिव केस 13260 हैं। प्रदेश में अब तक 245890 लोग कोरोना को हराने में सफल हुए हैं।

बता दें कि मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 5906 सैंपल जांच के लिए लगाए गए हैं। इसमें से 4931 सैंपल निगेटिव पाए गए हैं जबकि 973 पॉजिटिव आए हैं। अभी 2 सैंपल की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।