सोमवार को बेहोशी की हालत में मिले वीएचपी नेता प्रवीण तोगड़िया को होश आ गया है। मंगलावर को मीडिया से मुखातिब होते हुए प्रवीन तोगड़िया काफी भावुक दिखे। प्रवीण तोगड़िया ने बताया कि सोमवार को जैसे ही उन्हें ये खबर मिली कि उनका एनकाउंटर हो सकता है तो अपने दफ्तर से निकल गए। तोगड़िया ने सीधे तौर पर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय जांच एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो लगातार उन्हें डराने की कोशिश कर रही है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोते हुए तोगड़िया ने कई ऐसे दावे किए जो सीधे तौर पर केंद्र की मोदी सरकार की आलोचना माने जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने राम मंदिर और हिंदुओं की आवाज उठाने के लिए परेशान किए जाने की साजिश का भी आरोप लगाया।
बता दें कि तोगड़िया सोमवार को 11 घंटे लापता रहे और फिर देर रात अहमदाबाद के शाही बाग इलाके में बेहोशी की हालत में मिले। इसके बाद उन्हें नीय चंद्रमणि अस्पताल में भर्ती कराया गया। तोगड़िया का इस हालत में मिलने पर इसलिए भी सवाल उठ रहे हैं क्योंकि उन्हें जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा हासिल है।