Follow Us:

चंबा में बर्फबारी का कहर, घर में दरारें पड़ने से भारी नुकसान

पी. चंद |

चंबा: उपमंडल सलूणी में भारी बर्फबारी और बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कहीं भूस्खलन से मार्ग बाधित हो गए हैं, तो कहीं घरों में पानी घुसने से मकानों को खतरा हो गया है. ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत सनूह के अंतर्गत गांव जुवांस में सामने आया है.

जहां मेहबूब नाम के शख्स के मकान को भी खतरा पैदा हो गया है. यहां बर्फबारी से मकान की तीन तीन कड़ियां टूट गई. गनीमत ये रही कि उस वक्त वहां कमरे में कोई नहीं था. दीवारों में भी दरारें पड़ गईं जिससे परिवार के सदस्यों को हर समय खतरे की जद में रहना पड़ रहा है.

पीड़ित परिवार यहां इसी मकान में अपने मवेशियों के साथ रहता है. इस बार हुई बर्फबारी से इनके मकान को खतरा हो गया है जो कि कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकता है. पीड़ित परिवार ने शासन और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

वहीं पंचायत प्रधान भोटी देवी ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और बताया कि पिछली ग्राम सभा में परिवार का मकान मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत डाला है. जल्द ही इनको मकान मुहैया करवा दिया जायेगा.