Follow Us:

हिमाचल: खनन माफिया पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 16 लोगों को किया गिरफ्तार

जसबीर कुमार |

शराब माफिया के बाद अब पुलिस ने खनन माफिया पर भी शिकंजा कस दिया है। हमीरपुर जिला में पुलिस के द्वारा पहली बार खनन माफिया पर की गई कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने सुजानपुर में ब्यास नदी के बीच खनन कर रहे माफिया पर बड़ी कार्रवाई की है। सुजानपुर पुलिस टीम ने शुक्रवार आधी रात ब्यास नदी में खनन करते हुए 5 जेसीबी और 13 टिप्पर को अपने कब्जे में लिया है। वहीं, 16 चालकों को हिरासत में लिया हैं ।

जानकारी के अनुसार ब्यास नदी में खनन कर इस सारे खनिज को कांगड़ा के क्रशरों में ले जाया जा रहा था । पुलिस टीम ने नदी को क्रॉस करके खनन माफिया शिकंजा कसने सफलता हासिल की हैं । जब रात दो बजे पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है उस दौरान आधे जेसीबी के चालक सहित मालिक भी कांगड़ा की सीमा क्रॉस करके भाग निकलने में भी सफल रहे हैं।

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक डा. आकृति शर्मा ने बताया कि पुलिस ने खनन माफिया के खिलाफ रात को सरकारी खनिज चोरी करने पर मामला दर्ज कर लिया हैं। खनन करने के लिए इस्तेमाल की जा रही जेसीबी, टिप्पर और 16 चालकों को हिरासत में लिया गया है । पुलिस मामले की गहन छानबीन में जुटी है। अब खनन माफिया को छोड़ा नहीं जाएगा । आगामी दिनों में भी अवैध खनन माफिया के खिलाफ मुहिम जारी रहेगी।