Follow Us:

अनुराग ठाकुर ने ली अधिकारियों की क्लास, दिए ये निर्देश

नवनीत बत्ता |

बिलासपुर में सांसद अनुराग ठाकुर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की क्लास ली है। ठाकुर ने कहा कि आज बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान में हिमाचल अपने पड़ोसी राज्यों से पीछे चल रहा है, जो कि चिंता का विषय है। प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश देते हुए सांसद ने कहा कि समाजिक संस्थाओं के सहयोग से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और टीबी रोग पर योजना बनाकर अभियान को गतिशीलता प्रदान करें।

वर्तमान में हिमाचल पंजाब-हरियाणा से पिछड़ चुका है, जिसके लिए हमें खेद है। इसके अलावा सांसद ने अधिकारियों से केंद्र सरकार के द्वारा आरंभ की गई योजनाओं की भी जानकारी प्राप्त की। बैठक में सदर बिलासपुर विधायक सुभाष ठाकुर और झंडूता विधायक जेआर कटवाल भी शामिल रहे।