Follow Us:

11 बजे होगी मंत्रिमंडल की बैठक, बजट सत्र के अलावा स्कूल खोलने पर आ सकता है फैसला

पी. चंद |

सोमवार को हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक रखी गई है। सुबह 11 बजे राज्य सचिवालय शिखर सम्मेलन हॉल में बैठक का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होगी। बैठक में हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र कब से कब तक चलेगा, इसको लेकर निर्णय लिया जा सकता है। बजट सत्र फ़रवरी के अंतिम सप्ताह से शुरू होकर अप्रैल के पहले हफ़्ते तक हो सकता है।

गौर रहे कि ये बजट सत्र मौजूदा जय राम सरकार का अंतिम बजट सत्र होगा। 25 जनवरी को मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं पर भी कैबिनेट में मुहर लगेगी। कैबिनेट में कोविड पर रिव्यू के साथ स्कूलों को खोलने पर फैसला लिया जा सकता है। इसके अलावा विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरने सहित अन्य निर्णय लिए जा सकते हैं।