देश में इन दिनों कोरोना वायरस के मामलों में तो कुछ गिरावट देखने को मिली है, लेकिन अब इससे होने वाली मौतों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. इसके साथ ही चिंता करने की बात यह भी है कि कोरोना वायरस संक्रमण अब देश के दक्षिणी राज्यों को तेजी से अपनी गिरफ्त में ले रहा है.
दक्षिणी राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले बेहद तेजी से सामने आ रहे हैं. केरल में तो आजकल कोरोना संक्रमण के नए केस रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से राज्य में कोविड-19 के 50 हजार से अधिक नए मामले देखने को मिल रहे हैं. इससे राज्य में कोरोना की स्थिति चिंताजनक हो रही है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2 लाख 9 हजार 918 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही कोविड-19 से 959 लोगों की मौत हुई है. वहीं देश में 24 घंटे में 2 लाख 62 हजार 628 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं.
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22,444 नये मामले सामने आए हैं. इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 77,05,969 हो गई है. नए संक्रमितों में पांच ओमिक्रॉन के मामले हैं. राज्य में 50 लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़ कर 1,42,572 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामलों में पांच मामले ओमीक्रोन से संक्रमण के हैं जिसके बाद इस घातक स्वरूप से संक्रमितों की कुल संख्या 3130 हो गई है.
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 26 और लोगों की मौत हो गई और 8100 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 26 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 23189 हो गई है.