कांगड़ा के गग्गल एयरपोर्ट पर जल्द इंडिगो अपनी उड़ाने शुरू करेगा। अभी तक यहां एयर इंडिया और स्पाइस जेट की ही उड़ाने होती थीं लेकिन अब इंडिगो भी यहां अपनी उड़ानें शुरू करेगा। कर्मचारियों की तैनाती के लिए कंपनी ने स्थानीय लोगों से आवेदन पत्र भी मांग लिए हैं। उम्मीद की जा रही है कि गर्मियों के दिनों में दिल्ली और चंडीगढ़ से गग्गल हवाई अड्डे के लिए इंडिगो कंपनी उड़ानें शुरू कर देगी।
गग्गल एयरपोर्ट के निदेशक अमित ने बताया कि गर्मियों के लिए कुछ कंपनियों ने शेड्यूल मांगा है। लेकिन कंपनी पहले सर्वे करेगी और हर पहलू को जानेगी। उसके बाद ही अगर कंपनी को सही लगा तो गर्मियों से गग्गल एयरपोर्ट के लिए एक और फ्लाइट आ सकती हैं। माना जा रहा है कि इससे लोगों को कुरियर भी जल्द मिल सकेंगे।
ग़ौरतलब है कि एयर इंडिया और स्पाइट जेट की गगल के लिए चार उड़ानें हैं। ये सभी दिल्ली और चंडीगढ़ की हैं। हालांकि, कोरोना महामारी के चलते यात्रियों की संख्या कम होने के कारण दो उड़ानों को बंद कर दिया गया है। लेकिन आने वाले दिनों में अगर टूरिस्ट बढ़ती है तो फ्लाइट्स की संख्या भी बढ़ सकती है।