Follow Us:

स्कूलों को खोलने की अधिसूचना जारी, 1 फरवरी से शिक्षक आएंगे स्कूल

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश सरकार ने सोमवार यानी आज हुई कैबिनेट बैठक में स्कूल सहित सभी उच्च स्तरीय शिक्षण संस्थानों को खोलने का निर्णय लिया है। ऐसे में देर शाम बाद स्कूलों को खोलने की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी अधिसूचना में स्कूल खोलने की सारी जानकारी दी गई है।

अधिसूचना के मुताबिक, ग्रीष्मकालीन वाली जगहों पर 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल 3 फरवरी से खुलेंगे। बाकी सभी क्लासिस बंद रहेंगी। पहली से 8वीं तक के छात्रों के लिए आगामी आदेशों तक स्कूल बंद रहेंगे। स्कूल प्रबंधन को एसओपी का पालन करवाना होगा और मास्क व सैनेटाइजिंग की व्यवस्था भी करनी होगी।

विभाग ने ये भी आदेश जारी किए हैं कि ग्रीष्मकालीन वाले स्कूलों में शिक्षक कल यानी 1 फरवरी से स्कूलों में आएंगे। विभाग ने आग्रह किया है कि सभी स्कूल प्रबंधन इन नियमों का सख़्ती से पालन करें।