हिमाचल प्रदेश में इस साल 2022 के आख़िर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसी कड़ी में अभी से ही नेताओं और पार्टियां अपने स्तर पर तैयारियां कर रही हैं। एक ओर भाजपा हाईलेवल पर तैयार में डटी है तो दूसरी ओर कांग्रेस अभी तक कई कुनबों में बंट चुकी हैं। कांग्रेस की इस कमज़ोरी का फायदा उठाकर भाजपा मिशन रिपीट की तैयारी में डट गई है। आए दिन नेता भी कांग्रेस की इस मुखालफ़त को देखते हुए मिशन रिपीट का दावा कर रहे हैं।
अब शहरी विकास मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 6 बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह भी सरकार रिपीट नहीं करवा पाए। वीरभद्र सिंह इसलिए प्रदेश में 6 बार मुख्यमंत्री रहे क्योंकि प्रदेश में उनके मुक़ाबले कांग्रेस पार्टी में कोई बड़ा नेता नहीं था। लेकिन मौजूदा जय राम ठाकुर सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखा है और प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया है। इसको देखते हुए हिमाचल में भाजपा इस बार सरकार रिपीट करेगी।
हालांकि भाजपा रिपीट होगी या नहीं ये तो आने वाले वक़्त में पता चलेगा। लेकिन फिलवक़्त के लिए भाजपा मिशन रिपीट के हर एक हथकंडे अपना रही है।