Follow Us:

हिमाचल में सर्द मौसम के बीच खुले स्कूल, पहले दिन में ज्यादा बच्चों की संख्या नहीं

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश में आज 3 फऱवरी से प्रदेश के लगभग सभी स्कूल खुल गए हैं। 3 फरवरी को प्रदेश में मौसम खराब होने के चलते बच्चे सर्द हवाओं के बीच स्कूलों में पहुंचे। हालांकि कई इलाकों के स्कूलों में बच्चों की संख्या कम देखी जिसका एक कारण मौसम का बदलना ही माना जा रहा है। लेकिन कुछ एक जो बच्चे स्कूल पहुंचे हैं वे स्कूल दोबारा खुलने पर काफी खुश हैं।

बच्चों के स्कूल पहुंचने पर शिक्षक भी काफी खुश हैं। कई शिक्षकों का कहना है कि कुछ ही दिनों बाद 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के फाइनल एग्जाम शुरू हो जाएंगे। ऐसे में एग्जाम से पहले बच्चों को स्कूल आने से लाभ मिलेगा। ऑनलाइन में कई दिक्कतें रहती हैं जिससे बच्चों को निजात मिलेगी और सभी कन्फ्यूजन दूर होंगे।

याद रहे कि जयराम सरकार ने कोरोना के मामले कम होती ही प्रदेश में दोबारा स्कूल खोलने का निर्णय कैबिनेट में लिया था। हालांकि ये स्कूल सिर्फ 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए ही खोले जाएंगे। बाकी सभी निचली क्लासिस अभी तक ऑनलाइन ही चलेंगी। जबकि 12वीं से उच्च स्तरीय क्लासिस छुट्टियों का बाद खुल सकेंगी।