हिमाचल प्रदेश में मौसम ने 2 फरवरी की रात से एक बार फ़िर करवट बदल ली है। विभाग के अनुमान के मुताबिक, प्रदेश भर में मौसम ख़राब बना हुआ है। ऊपरी इलाकों में सुबह से ही जहां बर्फबारी का दौर जारी है तो निचले इलाकों में हल्की बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा रखी हैं। विभाग ने पहले ही चेतावनी दी थी कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 5 जनवरी तक मौसम ख़राब रहेगा। 3 फरवरी तक भारी हिमपात और बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया ।
मौसम केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में जनवरी में हुई बारिश ने बीते क़रीब 10 साल पुराने रिकार्ड तोड़ दिए हैं। इस वर्ष जनवरी में सबसे अधिक 173.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से 93 प्रतिशत अधिक है। वर्ष 2017 में 157.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। अब फिर बर्फबारी का दौर शुरू हुआ है जिसमें और भी ज्यादा बर्फबारी का अनुमान है।