Follow Us:

24 घंटे में 1 लाख 49 हजार कोरोना केस, 1,072 लोगों की मौत

डेस्क |

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से 1,072 और लोगों की मौत के बाद, संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,00,055 हो गई.

देश में अभी 14,35,569 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 3.42 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 98,352 की कमी दर्ज की गयी. देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 95.39 प्रतिशत है.

पिछले 24 घंटे के दौरान देश भर में कोरोना से 1072 लोगों की मौत हुई है. जबकि इस दौरान संक्रमण के 1.49 लाख नए केस सामने में आए हैं. ये आंकड़े कल के मुकाबले 13 फीसदी कम हैं. देश में फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 9.27% है.